अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

डॉ राकेश सिंह ने बिना बाप की बेटी का किया कन्यादान: उठाया शादी का पूरा खर्च : दिया दान दहेज का पूरा सामान: धूमधाम से हुई शादी: विदाई में छलकी आंखें: लोगों ने कहा ऐसे ही आएगा रामराज्य


लक्ष्मणपुर। बिना बाप के बेटी की शादी मां पूरी तरह चिंतित, बारात आने को 24 घंटे से कम समय ऐसे में लाचार मां की दास्तां भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह के पति डॉ राकेश सिंह को मिली। उन्होंने तुरंत ही सगरा सुंदरपुर बाजार निवासी मंजू अग्रहरि के घर पहुंच कर बिटिया की शादी का खर्च उठाने का भरोसा दिया जिसके बाद शादी वाले घर में चिंता के बादल छट गए और लोगों ने बरात की अगवानी की तैयारी शुरू कर दी। डॉ राकेश सिंह के इस पहल और मानवीयता भरे कदम की चारों ओर चर्चा हो रही है वह भी तब जब बगल के गांव दांडी मैं सांसद के प्रवास का कार्यक्रम लगा हुआ है उन्हें भी इस बिटिया के विवाह और परिवार की लाचारी की जानकारी थी लेकिन उनकी ओर से मौके पर पहुंचकर किसी ने कोई मदद नहीं की इतना ही नहीं विधायक जीत लाल पटेल को भी ऐसे लोगों की मदद में आगे आना चाहिए था लेकिन कोई नजर नहीं आया। फिलहाल डॉक्टर राकेश सिंह ऐसे मामलों में गरीब और कमजोर तबके के लोगों की दिल खोलकर मदद करते हैं और इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

विकास खंड के सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित मंजू देवी अग्रहरि के पति का देहांत काफी अर्से पूर्व हो गया था और जिसकी बेटी खुशबू देवी का विवाह रविवार 11 जून 2023 को आयोजित है और विवाह मे देने के लिए मंजू के पास कुछ भी नहीं था और वह बेटी शादी के लिए बहुत ही चिन्तित थी जिसकी खबर सगरासुंदरपुर के व्यापारियों ने भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख पति डॉ राकेश सिंह तो दिया तो उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मंजू देवी बेटी की शादी का पूरा खर्च हम उठाएंगे तो वह रविवार सुबह मंजू देवी के घर आकर बिटिया के विवाह के लिए टंकी, थार, परात,टीवी, मिक्सर, प्रेस, कपड़े ,पायल, बिछिया , नगदी सहित बेटी के विवाह का संपूर्ण सामान दिया और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया इस पर बेटी की मां मंजू देवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा किऐसा ब्लॉक प्रमुख पूरे प्रदेश भर में नहीं है मैं इसके लिए दिल् से आभार व्यक्त करती हू। इस अवसर पर सरदार इंद्रजीत सिंह, बालेंद्र सिंह ,सर्वेश जायसवाल, प्रदीप तिवारी, अभय सिंह मुन्ना ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रशांत सिंह ,मीडिया प्रभारी अनूप त्रिपाठी, सूरज सिंह ,शिवम सिंह, नवीन यादव सहित बाजार के व्यापारी गण मौजूद रहे ।

About Author