
प्रतापगढ़। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण फंड में करोड़ों रुपए का गबन हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह खेल फॉर्म 64 में हुआ है। फार्म 64 में सबसे ज्यादा अनियमितता निर्माण खंड 2 में हुई है। इस डिवीजन में अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह खुद ठेकेदारी करते हैं ऐसी चर्चा है। जानकारी मिली है कि बहुत सी सड़क ऐसी होती है जिस पर जारी और मुक्त धनराशि जानबूझकर 10000 से ₹50000 तक कटौती कर ली जाती है जिसका विवरण विभाग के रजिस्टर नंबर 64 में दर्ज होता है। नियमानुसार यह फंड शासन को वापस कर देनी चाहिए लेकिन प्रतापगढ़ में अलग ही खेल चल रहा है। इस तरह की बची हुई धनराशि को शासन में भेजने के बजाय अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह अपने नजदीकी की फर्म पर पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और बंदर बांट हो जाता है। बताया जा रहा है कि 2023 -24 और 24 -25 में इसी तरह का काम से कम डेढ़ करोड़ रुपए का खेल हुआ है।
प्रांतीय खंड में भी हुआ खेल:
यह खेल क्रांति खंड में भी हुआ है। अधिशासी अभियंता ओपी चौरसिया इस खेल को खेलने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को वरिष्ठ सहायक बना रखा है जो हाथ पैर से पूरी तरह विकलांग है और अपना हस्ताक्षर भी नहीं कर पता है। ऐसे में उसकी पत्रावली एक प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से तैयार करवाते हैं और मनमाना खेल खेलते हैं। यहां भी फॉर्म 64 में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की सूचना है। पट्टी और देवसर ब्लाक में सबसे ज्यादा फर्जी भुगतान की सूचना है।
More Stories
वक्फ की प्रॉपर्टी से सरकार का लेना देना नहीं
नीतीश कुमार का खेल खत्म:
कमिश्नर और उनके गुर्गो की वजह से गई आबकारी निरीक्षक की जान: