अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

1.36 लाख प्राइमरी स्कूलों में संविदा पर रखे जाएंगे कर्मचारी:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी विद्यालयों में गार्ड और सफाई कर्मी के रूप में 172000 कर्मचारियों की नियुक्ति का फैसला किया है।

कहा जा रहा है कि इस फैसले के बाद सभी प्राथमिक विद्यालयों में साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद हो जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया है। कायाकल्प अभियान के तहत स्कूलों की सूरत बदलने के साथ-साथ अब वहां साफ-सफाई और सुरक्षा पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। अभी स्कूलों में सफाई कर्मी न होने पर बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । जैसे-तैसे जुगाड़ कर स्कूलों की साफ-सफाई कराई जाती है। मजबूरी में कई बार शिक्षक खुद और कई बार वह छात्रों से भी सफाई करवाते हैं। इसे लेकर कई स्कूलों में विवाद भी हुआ है। 

About Author

You may have missed