प्रयागराज। शराब फैक्ट्री गोदाम और फील्ड में तैनात इंस्पेक्टर के लिए डिजिटल अल्कोहल मीटर खरीद में बहुत बड़े घपले की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि एंटन पार का जो डिजिटल अल्कोहल मीटर आबकारी विभाग खरीदने की तैयारी कर रहा है उसकी स्ट्रैंथ रीडिंग की कैपेसिटी सवालों के घेरे में है फिर भी इसकी खरीद को फर्जी जॉइंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह और कमिश्नर सेंथिल पांडियन अंतिम रूप हर हाल में देना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी का जो डिजिटल अल्कोहल मीटर डेढ़ से ₹200000 में खुले बाजार में उपलब्ध है इस डिजिटल अल्कोहल मीटर को आबकारी विभाग 4 से 5 लख रुपए में खरीदने की तैयारी कर रहा है। इस बीच में अवध भूमि न्यूज़ को इसी कंपनी द्वारा कुछ डिस्टलरी को बेचे गए अल्कोहल मीटर का बिल हाथ लगा है जिसमें बहुत कम कीमत पर डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद हुई है।
गुरु प्रसाद के समय हुई थी डिजिटल इक्वल मीटर खरीद में जमकर लूट:
जानकारी मिली है कि पूर्व कमिश्नर गुरु प्रसाद के समय जब इस कंपनी का डिजिटल अल्कोहल मीटर एक से डेढ़ लाख रुपए का होता था उस समय इसी डिजिटल अल्कोहल मीटर को 4 लाख 80 हजार रुपए में खरीदा गया था। लगभग 100 की संख्या में डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद हुई थी और विभाग को 4 करोड रुपए से अधिक का चूना लगा था। कहां जा रहा है कि उसे समय एंटन पार कंपनी ने डील को फाइनल करने वाले अधिकारियों को मोटी रकम दी थी।
जो डिजिटल अल्कोहल मीटर शुगर कंपनी ने 342000 में खरीदा उसे कमिश्नर 580 हजार रुपए में खरीदना चाहते हैं
डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद के लिए आबकारी आयुक्त इतने बेचैन क्यों है इसे समझा जा सकता है जा सकता है। विभाग से ट्रांसफर हो चुके आबकारी आयुक्त हर हाल में इस डील को फाइनल करना चाहते हैं ऐसी चर्चा है कि उन्होंने डील फाइनल करने के लिए कंपनी से ढाई करोड़ रुपए की मांग की है । इस बीच अवधभूमि न्यूज़ के हाथ में इसी एंटन पार कंपनी द्वारा नगलामल शुगर मिल कंपनी को बेचे गए एक अल्कोहल मीटर का बिल हाथ लगा है। 14 जुलाई 2023 को जारी इस बिल के अनुसार डिजिटल अल्कोहल मीटर की कुल कीमत 342000 है जबकि इसी इसी अल्कोहल मीटर को खरीदने के लिए आबकारी विभाग की ओर से 5 लाख 80 हजार रुपए की बिल्डिंग जारी की गई है । मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 करोड रुपए के डिजिटल अल्कोहल मीटर की खरीद होनी है । और कम से कम 3 करोड रुपए विभाग को चूना लगाने की तैयारी है जिसमें ढाई करोड रुपए आबकारी आयुक्त को मिलने हैं।
इस खरीद प्रक्रिया में शामिल फर्जी जॉइंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह को भी 50 लाख रुपया मिल चुका है। वह इस डील को हर हाल में करना चाहते हैं कहां जा रहा है कि वित्त नियंत्रक और अन्य अधिकारियों द्वारा बिडिंग प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है यहां तक की तकनीकी अधिकारियों ने भी एंटन पार की डिजिटल अल्कोहल मीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं फिर भी इस खरीद को लेकर आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी और जोगिंदर सिंह आमादा है।
डिजिटल अल्कोहल मीटर खरीद में घपले और घोटाले की चारों ओर चर्चा है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: