अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

दिल्ली के जाल में फंस गए फडणवीस:

किसी ओबीसी को मुख्यमंत्री बना सकती है भाजपा:

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट आए 4 दिन से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुद्ध मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाया है। पर्दे के पीछे से जो कहानी सामने आ रही है उसमें देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से दूर रखने के लिए भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने सियासत के चौसर पर बहुत ही सधे हुए अंदाज में अपनी चाल चली है। दरअसल एकनाथ शिंदे को केंद्रीय हाई कमान की ओर से ही जानबूझकर भड़काया जा रहा है। भाजपा का केंद्रीय हाई कमान विवाद को चरम पर ले जाना चाहता है और यह कहकर कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर आम सहमति नहीं है इसलिए किसी और नाम पर विचार होगा। वास्तविकता यह है कि संघ और देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र की ताकतवर कुर्सी से दूर रखने के लिए यह खेल खेला जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस उस समय कुर्सी की रेस से पीछे हो गए जब सॉन्ग की ओर से उनके लिए खुलकर बैटिंग होने लगी। दरअसल अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इतना ताकतवर हो जाए कि वह अपनी पसंद का महाराष्ट्र जैसे राज्य में मुख्यमंत्री बना ले। महाराष्ट्र जहां पर अगले 10 सालों तक देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी के ड्रीम प्रोजेक्ट लांच होने हैं वहां देवेंद्र फडणवीस जैसा जमीनी और ताकतवर आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के लिए मुसीबत भी बन  सकता है।

माना जा रहा है कि अंततः देवेंद्र फडणवीस की जगह कोई ओबीसी चेहरा लाकर भाजपा हाई कमान सबको चौंका सकती है।

भाजपा ने अभी तक नहीं बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक:

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव परिणाम के 5 दिन बाद भी अभी तक नवनिर्वाचित अपने विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है और ना ही विधायक दल का नेता चुना है। सवाल उठ रहे हैं कि अगर फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनना है तो कम से कम भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता तो उन्हें चुन लेना चाहिए था लेकिन खेल कुछ और है जो बहुत ही जल्द सामने आने वाला है।

About Author