
प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड में लड़कियों का शानदार रिजल्ट लगातार सुर्खियां बन रहा है। इसी क्रम में घरौरा निवासी अरविंद त्रिपाठी की पुत्री श्रेया त्रिपाठी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में 94% अंकों के साथ शानदार परिणाम दिया है जिसकी वजह से परिजन और क्षेत्र में प्रसन्नता व्याप्त है।
श्रेया भविष्य में इंजीनियरिंग सेक्टर में जाना चाहती है जिसके लिए ZEE की तैयारी करना चाहती है।





More Stories
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट:
वर्चुअल मीटिंग में गूंजा सख्ती का सिग्नल: आबकारी विभाग में फिर बड़ी कार्रवाई के आसार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त