अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पहले पेपर लीक होने देते हैं फिर निरस्त कर देते हैं: यही बीजेपी सरकार की क्रोनोलॉजी है: अखिलेश यादव

लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि

यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।

युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।

अस्सीहराओभाजपा_हटाओ

भाजपाहटाओसंकट_मिटाओ

UPP_REEXAM

PaperLeakKaSach

UP_Police_Pepar_Leak #police_paper_leak

About Author