अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रतापगढ़ में करोड़ों रुपये का चारा घोटाला: जिलाधिकारी ने शासन को लिखी चिट्ठी

प्रतापगढ़। जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों हेतु भूसा आपूर्ति के लिए फर्मों के चयन में बड़ा खेल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मोटा कमीशन लेकर अपने नजदीकी मैसेज सौरभ इंटरप्राइजेज नियर मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ को कुंडा एवं लालगंज के गोवंश आश्रम स्थलों हेतु भूसा आपूर्ति के लिए कार्य आदेश पत्रांक 20 26 / गौशाला/ भूसा – आपूर्ति/2023-24 दिनांक 18 /12/23 के अंतर्गत कार्य आदेश निर्गत किया । जबकि इसी तरह देव ग्रुप बावरिहा पहाड़पुर लालगंज प्रतापगढ़ को सदर पट्टी और रानीगंज के गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा आपूर्ति का कार्य आदेश जारी किया गया।

जिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिन धर्म को भूसा आपूर्ति के लिए कार्य आदेश जारी किया गया उन फार्मो ने भूसा आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया। इतना ही नहीं उपरोक्त अवैध फर्मो को भूसा आपूर्ति के फंड से करोड़ों रुपए का भुगतान भी कर दिया गया।

मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए उनके कारनामों का विवरण शासन को भी भेजा है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद और कई खंड विकास अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

About Author