प्रतापगढ़। विगत 9 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में देश में जो कार्य हुआ है, उससे सिर्फ देश कि तस्वीर ही नही, बल्कि देश कि तकदीर भी बदल गई है। हमारी सरकार द्वारा न केवल शोषित वंचित को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। यह बात आज आफीम कोठी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री/सांसद राज्यसभा झारखण्ड आदित्य प्रसाद ने कही । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में कहा जाता था कि केन्द्र से हम 1 रुपया भेजते हैं तो वह गरिबों तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है जबकि इन नौ वर्षो में गरीब कल्याण के लिए दिल्ली से चला एक रूपया गरीब तक बिना किसी कटौती के गरीब के खाते में पहुंचता है।
श्री आदित्य प्रसाद ने कहा कि विगत 9 वर्षाे के दौरान देश कि विकास की कार्य योजना मजबूत हुई है और व्यवस्था में सुधार हुआ है। जन कल्याण के क्षेत्र में रोजी, रोटी, चिकित्सा, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत जरुरतों पर सरकार खरी उतरी वहीं देश के सुरक्षा और सम्मान में भी वृद्धि हुई है। श्री प्रसाद ने कहा कि विकास से अछूते पूर्वाेत्तर के राज्यों में विकास कि गति तेज हुई, किसान समृद्ध हुआ और तो और देश के गरीब से गरीब को समुचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत का लाभ तथा मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों कि संख्या में भारी वृद्धि हुई है। सड़क, पानी, बिजली, रेल संसाधनों के क्षेत्र में विगत 60-65 वर्षों में जितना कार्य हुआ उससे ज्यादा कार्य मात्र 9 वर्षाे में अतुलनीय वृद्धि के साथ हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबको राशन पानी की व्यवस्था के साथ साथ सरकार के द्वारा निशुल्क 240 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को लगाया गया। 3 करोड़ 50 लाख परिवारों में शौचालय बना। बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक 11 करोड़ 72 लाख परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। करोड़ों गरीबों को आयुष्मान कार्ड मिला। 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिला। 80 करोड़ जनता को निःशुल्क राशन आज भी मिल रहा है। नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। 9300 जन औषधी केंद्र बनाये गये। किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। साहुकारी प्रथा बंद कर पीएम स्वनिधि योजना चलायी जा रही है। आर्थिक रुप से पिछड़े सामान्य जातियों को 10 प्रतिशत की ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया गया है। राज्य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक अधिकार प्रदान किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत व्यापारियों को उद्योग धंधे लगाने की अनुमति और प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नैनो यूरिया, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेस-वे, से आज के दौर में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश भारत है। जम्मू कश्मीर में 370 हटाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया। 1200 ऐसे निष्क्रिय कानून जो विकास में बाधक थे, उनको हटाकर विकास की गति को तेज किया गया। अयोध्या और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से आस्था मे समृद्धि के साथ-साथ अर्थव्यवस्था भी बढ़ी है।
सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता ने कहा कि सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आज आजादी के 70 साल बाद प्रतापगढ़ जैसी जगह पर भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने में हम सफल हो सके । नगर के भुपियामऊ से गोंडे के बीच 11.3 किमी को सीसी रोड़ डिवाइडर सहित निर्माण के लिये टेण्डर हो चुका है जल्द ही नगर के मध्य की सड़क की तस्वीर बदलती दिखेगी, वहीं गोंडे से सुखपालनगर का बाई पास का तेजी के साथ निर्माण हो रहा है जिससे शहर का जाम समाप्त हो जाएगा और उसके साथ ही अधूरे बाई पास को बढ़ाकर आगे राजगढ़ तक मिलाने की भी स्वीकृति के उपरांत उसका टेण्डर हो चुका है जो बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा ।
सांसद ने बताया की इसी तरह लालगंज, सगरा सुन्दरपुर, रानीगंज अजगरा, मोहनगंज, पृथ्वीगंज, रानीगंज तहसील से होकर गुजरने वाले लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर जाम से मुक्ति दिलाने हेतु 52 किमी लम्बे बाई पास निर्माण की प्रक्रिया भी आरम्भ हो चुकी है जिसका सर्वे आरम्भ हो गया है । इसी प्रकार प्रतापगढ़ से अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की परियोजना पर भी कार्य आरम्भ किया जा चुका है, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 731 जो पट्टी तहसील के ढकवा नगर पंचायत से होकर गुजरता है पर भी सर्विसलेन निर्माण और अन्य समस्याओ का समाधान कर उसे आरम्भ कराया जा रहा है । मेडिकल कालेज के लिये भी सर्विसलेन का प्रावधान प्रकिया में लाया जा चुका है ।
उन्होंने कहा कि चिलबिला जैसी जर्जर और गंदगी के अंबार की स्थिति वाले स्टेशन को आज हाईटेक कर महानगरों के स्टेशनो की भांति विकसित किया जा चुका है । भाजपा सरकार ने चार नये थानों का निर्माण कर 140 पुलिस बूथों और 35 पुलिस चौकियों का नव निर्माण सहित पुराने जर्जर थानों के भवन का कायाकल्प कर फरियादियों से जुड़ी जनसुविधाएँ उपलब्ध कराकर जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने की ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है ।राजेन्द्र मौर्य सदर विधायक ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना में दुरुस्तीकरण कराने के साथ साथ नये भवनों का निर्माण और कई शासकीय इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का निर्माण कराकर भावी पीढ़ी को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। वही नगर के मध्य भंगवा की चुंगी से नया माल गोदाम रोड और सहोदरपुर जाने के लिये रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति अब राज्य सरकार और भारत सरकार के संयुक्त उपक्रम से हो चुका है उसका भी निर्माण जल्द ही आरम्भ होने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसी प्रकार बेल्हा देवी के पूर्वी छोर पर एक नया पुल तथा दहिलामऊ से बराछा में सई नदी पर नया पुल बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर जल नल योजना के तहत शत प्रतिशत गांवो में शुद्ध पेयजल और अवशेष बचे गांवो के पुरवों में भी विद्युत ब्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य रिबैम्ब परियोजना के तहत कार्य आरंभ हो रहे हैं जिससे बिजली की समस्या का समाधान भी हो जायेगा ।
हरि ओम मिश्र ने कहा कि संगठन की ओर से चलाये जाने वाले सभी कार्यक्रमो की तैयारी हो चुकी है सभी कार्यकर्ता मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये उत्साहित है जब भी चुनाव होगें भाजपा पुनः बहुमत की सरकार बनायेगी।
प्रेस को सम्बोधित करते समय सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, पवन गौतम जिला महामंत्री, शिवप्रकाश मिश्र सेनानी, अशोक मिश्रा, राघवेन्द्र शुक्ल और सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: