
जम्मू । एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन से रवाना हुई और अनियंत्रित यात्रा पर निकल पड़ी। रोके जाने से पहले पंजाब में पठानकोट रेलवे स्टेशन के ऊंची इलाके तक कई किलोमीटर चल चुकी थी। यह घटना, जिसके खतरनाक नतीजे निकलने की आशंका थी, रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई करके इस मालगाड़ी पर काबू पाया
रविवार की घटना रेलवे प्रणाली के भीतर कड़े सुरक्षा उपायों और निरंतर सतर्कता की याद दिलाती है। हालांकि इस बार बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन रेलवे में निरंतर सुधार और सतर्कता की जरूरत अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इस घटना से पता चलता है कि रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी हर क्षण सतर्कता नहीं बरतते।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश

More Stories
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा
ब्रेकिंग न्यूज़ : स्टेट GST में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंटस्टेट :
चुनाव आयोग को सुप्रीम झटका: