अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सरकार हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती: हरियाणा दंगे में हुए जानमाल के नुक्सान पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर:

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती।

हरियाणा के नूंह(मेवात) में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि “हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे. हमने हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुई है”. उन्होंने लोगों से शांति की अपील भी की.

साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि “प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं. लेकिन पुलिस या सेना को ई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है”

मनोहर लाल खट्टर के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हरियाणा की जनता को सीधी चेतावनी है और मुख्यमंत्री ने खराब कानून व्यवस्था की अपने बयान में पुष्टि की है।

About Author