अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए सरकार:

अखिलेश यादव ने कहा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार हनन संबंधी मामले शक्ति से उठाएं

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक किसी के भी मानवाधिकार का हनन नहीं होना चाहिए। बांग्लादेश में मानवाधिकारों का जो हनन हो रहा है उस पर भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त कदम उठाना चाहिए।

अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि

कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए।

भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया जाना चाहिए। ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है।

इससे पहले कांग्रेस ने भी ऐसी ही मांग सरकार से की थी।

सर्व दलीय बैठक में कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष मैं कहा बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार के साथ:

इससे पहले बुलाई गई सर्वे दिल्ली बैठक में कांग्रेस समेत पूरे इंडिया ब्लॉक ने बांग्लादेश में सरकार के किसी भी कदम के समर्थन की घोषणा की थी फिलहाल अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

About Author