अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मकान और दुकान के किराए पर देना होगा हैवी इनकम टैक्स:

मकान और दुकान के किराए पर देना होगा हैवी इनकम टैक्स

नई दिल्ली। अब आप अपने मकान या दुकान को किराए पर रखकर कमाई करेंगे तो सरकार के साथ साझा करना पड़ेगा। नए बजट में केंद्र सरकार ने ऐसे गृह स्वामियों के कमाई पर कैंची चला दी है जो अपने मकान या दुकान से किराए के रूप में आमदनी प्राप्त करते हैं। नए नियम के मुताबिक केंद्र सरकार सभी कमर्शियल और गैर कमर्शियल बिल्डिंग जिसमें लोग मकान या दुकान किराए पर दे रखे हैं उनका सर्वे कराया जाएगा और उन पर कुल किराए का एक बड़ा हिस्सा इनकम टैक्स के रूप में देना होगा।

About Author