अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुझे ऐसी सत्ता नहीं चाहिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जो देश को बर्बाद कर दे:

नई दिल्ली। लंबे चुना अभियान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी बात कही है जिससे लग रहा है कि उन्हें आभास हो गया है 2024 का चुनावी रण बहुत ही कठिन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने आजतक से कहा कि,”मैं जो करूंगा देश के लिए करूंगा … वोट के लिए देश को डुबो नहीं सकते हैं हम. मुझे ऐसी सत्ता नहीं चाहिए जो मेरे देश को बर्बाद करे. ऐसी सत्ता मुझे मंजूर नहीं.”

जान कारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से बेहद नाराज हैं। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किसने की कर्ज माफी प्रत्येक यूनिट पर 10 किलो राशन फ्री और 300 यूनिट बिजली फ्री तथा अग्निवीर योजना को बंद करने की घोषणा करने के साथ-साथ 30 लाख युवाओं को नौकरी देने की भी बात कही गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी घोषणा पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो देश डुबो दे।

About Author