कनाडा की पुलिस का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप:

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कनाडा पुलिस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस आतंकी के सिर पर भारत सरकार का हाथ है। कनाडा पुलिस के इस आरोप के बाद सरकार की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी किरकिरी हो रही है।
भारत सरकार की तरफ से कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ ही घंटों बाद, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर कर रही है।
31 वर्षीय बिश्नोई पंजाब का एक गैंगस्टर है, और वर्तमान में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. मुंबई पुलिस को संदेह है कि शनिवार रात महाराष्ट्र के तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे उसका हाथ है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में RCMP के सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने आरोप लगाया, “हमने जो देखा है वह संगठित अपराध तत्वों का उपयोग है, और इसे सार्वजनिक रूप से एक संगठित अपराध गिरोह के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के एजेंटों से जुड़ा हुआ है।
More Stories
सुरक्षा में लापरवाही हुई:
आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:
ट्रांसफर पॉलिसी मई के अंत में: