ईरान ने इजरायल की बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया:

नई दिल्ली। मध्य पूर्व में युद्ध के मोर्चे से बड़ी खबर सामने आ रही है। इसराइल के प्रधानमंत्री वेतन याहू ने ईरान से बातचीत का प्रस्ताव रखा जिसे ईरान में तुरंत ठुकरा दिया। इसके पहले अमेरिका ने भी ईरान से शांति का प्रस्ताव रखा लेकिन ईरान ने अमेरिका का प्रस्तावित ठुकरा दिया है।
इसराइल मीडिया के अनुसार इसराइल ने ईरान को युद्ध विराम कर बातचीत का प्रस्ताव रखा है जिसे ईरान की ओर से फौरन मना कर दिया। आज ईरान में सीरिया के एक बड़े सैन्य अड्डे पर भी हमला बोला उसके बाद अमेरिका और इजरायल के सुर बदल गए।
More Stories
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख: