जौनपुर। उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजा मामला जनपद के असोरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां नवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को दबंगों ने उस समय बेरहमी से पिटाई की जब वह अपने दोस्त को सड़क पर छोड़कर वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि घर वापस लौट रहे छात्र को दबंग खींच कर बाग में ले गए वहां लात घूंसे से बेरहमी से पिटाई करने लगे। छात्र रहम की भीख मांगता रहा लेकिन कसाई दबंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा छात्र को अधमरा करने के बाद उसका मुंह खोलकर जबरन मुंह में पेशाब किया। इस बीच मौके पर पहुंचे पीड़ित छात्रा के पिता ने हाथ पैर जोड़कर किसी तरह छात्र को बदमाशों के चंगुल से बचाकर घर लाया उसके बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया इलाज करवाने के बाद छात्र को लेकर पीड़ित का पिता थाने पहुंचा।
पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: