
UP : जिला औरेया से सर्राफा कारोबारी शकील का 11 वर्षीय बेटे सुब्हान का 23 मार्च को अपहरण हुआ। अपहृर्ताओं ने रिहाई के बदले 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस जब तक आरोपियों को ट्रैस करते हुए दिल्ली पहुंची, तब तक ट्रॉली बैग में बंद बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पड़ोसी ने किडनेप की साजिश रची थी.. ट्राली बैग मे लाश मिलने के बाद बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। 2 पुलिस वालों को भी गोली लगी। किडनेप करने वाले अवधेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, जतिन,दिवाकर, रवि निहाल, रियाज, आशीष, अंकित, शोभन यादव गिरफ्तार हैं। एनकाउंटर में सभी के पैर में गोली लगी है। बदमाश अस्पताल मे भर्ती है। बच्चे के घर मे मातम है।




More Stories
रोमांचक फाइनल में शनी सौरभ इलेवन अमेठी विजेता, चंद्रेरिया अमेठी रही उपविजेता
आबकारी विभाग में ट्रांसफर की आड़ में मनमानी!डेढ़ साल में हटाए गए डॉ. निरंकार नाथ पांडे, मनचाही डिस्टलरी पोस्टिंग पर उठे गंभीर सवाल
डीईओ की ‘गुंडागर्दी’ पर भी मेहरबानी क्यों? मिर्जापुर डिप्टी कमिश्नर व डीएम की जांच में दोषी, आयुक्त ने खुद मांगा स्पष्टीकरण — फिर भी पद पर कैसे कायम?