प्रयागराज। आबकारी महक में आबकारी मुख्यालय द्वारा किस तरह से भ्रष्टाचार अराजकता और अनियमितता को बढ़ावा दिया जा रहा है इसकी पोल विभाग के एक लाइसेंसी ने अपना वीडियो बनाकर वायरल करके खोल दिया है। वीडियो गाजियाबाद के किसी सेल्समेन का है जो एक गाना बनाकर गाते हुए दिखाई दे रहा है। गाने में वह बार-बार चड्ढा का नाम ले रहा है। माना जा रहा है कि चड्ढा की वेब ग्रुप और कमिश्नर की मिलीभगत से पूरे प्रदेश में ओवर रेटिंग का काला खेल चल रहा है। इस वीडियो में लाइसेंसी को अपने गाने में यह कहते हुए सुना जा सकता है की चढ़ा ₹5 के चक्कर में सेल्समैन की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि सेंथिल पांडियन सी की मिली भगत से वेब ग्रुप की कंपनी से जुड़े लोगों को गाजियाबाद मेरठ मुरादाबाद अलीगढ़ सहारनपुर जनपदों में शराब की फुटकर लाइसेंस की दुकान मिल गई है जिन पर जबरदस्त ओवर रेटिंग चल रही है। यह ओवर रेटिंग जॉइंट कमिश्नर सुनील मिश्रा और कमिश्नर आबकारी आयुक्त की जानकारी में हो रही है लेकिन फिर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी यानी वेब ग्रुप अपने स्वामित्व वाली fl2 और बीयर तथा विदेशी मदिरा की लाइसेंसी दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग कर रहा है और हर महीने कई करोड़ का वारा न्यारा कर रहा है। इस खेल की जानकारी संबंधित डिप्टी जॉइंट कमिश्नर और प्रमुख सचिव तक को रहती है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप