राकेश तिवारी की रिपोर्ट:
लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़। पुश्तैनी रास्ते वा गलियारे को बंद कराने का लीलापुर पुलिस ने नायाब तरीका खोज निकाला है । पीड़ित को ही पुलिस 151 में चालान कर दे रही है और तब तक नहीं छोड़ रही है जब तक कि उसकी जमीन पर विपक्षी काबिज नहीं हो जाते ।
पहला मामला गहरी ग्राम सभा का तथा दूसरा दूल्हे पुर ग्राम सभा के कटराक्षत्रधारी गांव का बताया जा रहा है। लालगंज- प्रतापगढ़। पुलिस पैसा कमाने का नया जरिया तलाश ली है। पुश्तैनी रास्ते वा गलियारे पर जबरन कब्जा करने वाले का विरोध करने पर प्रार्थी का ही 151 में चलान कर जबरन कब्जा धारकों की मदद कर करके पुश्तैनी रास्ते को बंद करवाने का काम लीलापुर पुलिस करती देखी व सुनी जा रही है ।मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के गहरी ग्रामसभा निवासी सूर्य लाल प्रजापति पुत्र स्वर्गीय राम बदल प्रजापति का पुश्तैनी रास्ता घर के बगल दक्षिण पश्चिम से रहा है । सूर्यलाल प्रजापति के द्वारा जिला अधिकारी प्रतापगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार राम सजीवन पुत्र भगवानदीन जायसवाल ने जबरन पुश्तैनी रास्ते को उप निरीक्षक राज्य अभिषेक मिश्र तथा उनके हमराही सदाशिव दुबे से मिलीभगत करके 3 अप्रैल 2023 को बंद कर लिया। वही लालगंज में ड्यूटी पर कार्यरत रहने के बावजूद रास्ते में दीवाल खड़ी कराने के लिए मैं वहां न जा सकूं मेरा एक तरफा 151 में चालान कर दिया गया। जिससे दीवार खड़ी हो जाने के बाद प्रार्थी को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। सूर्यलाल प्रजापति चकबंदी न्यायालय लालगंज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पद पर आसीन है। सूर्य लाल प्रजापति के अनुसार पुलिस ने नफा नाजायज लेकर पुश्तैनी रास्ते को बंद करवा दिया। एक तरफ नौकरी करना तो जरूरी ही है वही अपनी निकास पैठार के पुश्तैनी रास्ते को बचाए रखना भी जरूरी है। ऐसे में सूर्य लाल को बहुत ही समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है ।इस बात की शिकायत सूर्य लाल ने उप जिलाधिकारी लालगंज से तो उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारी से आख्या मांगी। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आख्या भी प्रस्तुत की गई। पर दर-दर की ठोकरें खाने वाले चकबंदी विभाग के केट कर्मचारी को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। थक हार कर सूर्य लाल ने 6 अप्रैल 2023 को जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र दिया। पर आज तक कोई निदान नहीं हो सका। जब यह दशा व रवैया लीलापुर पुलिस का सरकारी कर्मचारियों के प्रति है तो आम आदमी के साथ होना स्वाभाविक ही है। वही दूसरा ऐसा ही मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के दूल्हेपुर ग्राम सभा अंतर्गत कटराछत्रधारी गांव का है जहां पर राहुल तिवारी पुत्र बृजेंद्र तिवारी तथा कंचन तिवारी आदि के पुश्तैनी गलियारे पर क्षेत्रीय पुलिसिया मिलीभगत से शौचालय का रातों-रात निर्माण कर लिया गया जबकि उस पर उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा स्टे भी दिया गया है। अब देखना यह है कि सरकार जहां सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है वही लीलापुर पुलिस गलत का साथ देते हुए एक पच्छीय कार्रवाई करने में मस्त है। ऐसे में गरीबों को न्याय कैसे मिल पाएगा यह तो बहुत ही विचारणीय विषय है।
पीड़ितों ने लगाई पुलिस कप्तान से गुहार
उपरोक्त प्रकरण में पीड़ितों ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर पीड़ितों ने आपबीती सुनाई है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: