
लखनऊ। पंजाब हरियाणा और राजस्थान की शराब आखिर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगभग 800 किलोमीटर दूर लखनऊ तक कैसे पहुंच गई यह अपने आप में गंभीर सवाल है। इस तरह की शराब तस्करी की रोकथाम के लिए ईआइबी को पश्चिम और पूर्वी जोन में बांटा गया यह प्रयोग बुरी तरह विफल दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ा गंभीर सवाल यही है कि आखिर रास्ते में करीब दर्जन भर जिलों को पार करके लखनऊ की सीमा में कैसे घुस गए। फिलहाल जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ उनकी टीम और पुलिस की सतर्कता के चलते एक बार फिर राजस्थान से चली शराब बिहार नहीं पहुंच पाई और यहीं पर लगभग 18 लख रुपए मूल्य की 162 पेटी शराब पकड़ ली गई इसके पहले भी पंजाब हरियाणा की एक करोड़ की शराब पिछले हफ्ते पकड़ी गई थी।
3:00 बजे डीसीपी की इस संबंध में बुलाई गई प्रेस वार्ता में और खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस द्वारा इस संबंध में दी गई जानकारी कुछ इस तरह है:
‼️ प्रेस कॉन्फ्रेंस‼️
‼️ आज दिनांक 24.07.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है।
थाना पीजीआई, सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राजस्थान से बिहार, शराब की तस्करी करने वाले 02 शातिर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 162 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 1400 लीटर) (अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपया) एवं 01 अदद महिंद्रा पिकअप की बरामदगी हुई है।
More Stories
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा
ब्रेकिंग न्यूज़ : स्टेट GST में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंटस्टेट :
79वें स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी मुख्यालय में तिरंगा फहराया, देशभक्ति के रंग में सराबोर