वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद शुक्ला के सुपुत्र हैं ऋषि शुक्ला
नीट की परीक्षा 2024 में प्रथम प्रयास में 669 अंक प्राप्त करने वाले होनहार बालक को एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने सम्मानित किया। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने ऋषि शुक्ला के घर पहुंचकर उनकी इस कामयाबी पर ऋषि शुक्ला का सम्मान कर बधाई दी और जिले में नीट की परीक्षा पास करने वाले मेधावियों को भी बधाई दी। साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी। उनके पिता अरविंद कुमार शुक्ला व माता आशा शुक्ला ने बताया कि इंटरमीडिएट में सीबीएसई से जिले में दूसरा स्थान रहा। हाई स्कूल में सीबीएसई में द्वितीय स्थान रहा। नीट 2024 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 669 अंक प्राप्त किया और घर में ही रहकर तैयारी किया कोई कोचिंग नहीं किया। इस अवसर पर परमानंद मिश्रा, रोशनलाल उमरवैश्य, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, महेंद्र वर्मा आदि रहे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: