
प्रयागराज। सेक्टर में तैनात गई आबकारी निरीक्षकों को नवीन तैनाती मिली है।
संजय कुमार गुप्ता को गोरखपुर की सरैया डिस्टलरी से हटाकर बुलंदशहर के सर्कल एक में तैनाती दी गई है।

उमेश द्विवेदी को चंदौली सर्कल तीन से हटाया गया है और उन्हें कानपुर नगर के सर्कल तीन की जिम्मेदारी मिली है।

अखिलेश शुक्ला को वेब डिस्टलरी अलीगढ़ से सेक्टर 2 मलिहाबाद में तैनात किया गया है।



दिलीप वर्मा को सेक्टर 1 बुलंदशहर से सेक्टर 4 प्रयागराज के लिए स्थानांतरित किया गया है।


रामकृष्ण चतुर्वेदी को सेक्टर 4 प्रयागराज से सेक्टर 1 कानपुर में तैनाती दी गई है






More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल:
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद: