प्रतापगढ़।लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित कृपा शंकर ओझा के निधन पर राजा भैया के बड़े बेटे कुँवर शिवराज सिंह के साथ एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’,जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विनोद सरोज,जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ केएन ओझा स्टेशन रोड स्थित स्व ओझा के आवास पर पहुँच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुक्कू ओझा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया।उधर सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर स्व.ओझा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।
More Stories
अनुप्रिया पटेल और आशीष के संपत्ति की होगी जांच!
23 हजार लीटर ईएनए का एक और गबन:
प्रदीप दुबे का आबकारी विभाग से तबादला: