अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कोरोना से भी घातक हुआ H3N2 वायरस: कानपुर और लखनऊ में हाहाकार:

लखनऊ। इनफ्लुएंजा ए वायरस लगातार घातक होता जा रहा है। लखनऊ कानपुर आगरा में बच्चों और बुजुर्गों पर यह वायरस कहर बनकर टूटा है। लखनऊ के केजीएमसी और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड फुल बताए जा रहे हैं। कानपुर में घातक H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। हैलट हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि कई मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

तेज बुखार गला सूखने और सांस लेने में दिक्कत के चलते लगातार मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इस बीमारी से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

अधिकांश मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण

आमतौर पर वायरल बुखार 4 से 5 दिन में ठीक हो जाता है लेकिन इस संक्रमण में फेफड़े का इन्फेक्शन खतरनाक होता जा रहा है जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है और लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। इस स्थिति को लेकर डॉक्टर भी दुविधा में हैं और चिंतित भी हैं।

इन लक्षणों पर दीजिए ध्यान

अपने बच्चों में साधारण बुखार को भी गंभीरता से लीजिए और इस तरह के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लीजिए