
रायपुर। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। चुनावी राज्यों में जब भारतीय जनता पार्टी अपने अभियान पर है ऐसे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान उद्योगपति गौतम अडानी में बसती है। उन्होंने अपनी बात कहने के लिए एक पौराणिक कहानी का जिक्र किया जिसमें एक राजा था जिसने अपने को सुरक्षित करने के लिए अपने प्राण को एक तोते के अंदर रख दिया था और जब भी युद्ध होता था किसी भी अस्त्र-शस्त्र का उसे राजा पर कोई असर नहीं होता था लेकिन जैसे ही किसी महात्मा द्वारा यह बताया गया कि राजा का प्राण तोता में है और तोता पकड़ लिया गया उसके बाद राजा के प्राण संकट में पड़ गए।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताने की कोशिश की कि जैसे ही अदानी पर हमला बोला जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भारतीय जनता पार्टी परेशान हो जाती है।
फिलहाल राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लिया है जिस पर जवाब देने से भाजपा या प्रधानमंत्री बच रहे हैं।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप