
फतेहपुर। रिटायर्ड मेजर मोहन निषाद के बेटे रोहन ने मंगलवार को यूट्यूब पर यह जानकारी मिलने से कि बीफ खाने से मसल्स बन जाती है उसने एक गोवंश को घर के बाहर पड़ा और गेट पर लाकर बांध दिया तथा धारदार बांके से एक ही झटके में गर्दन उतार दी। यह देखकर पड़ोसी दंग रह गए और उन्होंने जब इसका विरोध किया तो रोहन ने वही धारदार हथियार लेकर उनको दौड़ा लिया। रोहन मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज का आईआईटियन है और अमेरिका में भी एक एयरोस्पेस एजेंसी में बतौर इंजीनियर काम कर चुका है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा