थाईलैंड और म्यांमार में हजारों लोगों के मरने की आशंका:
यंगून/ बैंकाक । म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से व्यापक तबाही का अंदेशा जताया जा रहा है। 7.2 तीव्रता वाले भूकंप से इमारतें ताश के पत्ते की तरह ढह गई। कहां जा रहा है कि सैकड़ो की संख्या में इमारतें गिरी है और उस समय लोग इमारत में काम कर रहे थे। हनुमान के मुताबिक कई हजार लोगों के मरने की आशंका है। अभी तक दोनों ही देश की तरफ से करने या घायल होने वाले लोगों का कोई अधिकृत आंकड़ा सामने नहीं आया है।

म्यांमार में ताश के पत्ते की तरह इमारतें कैसे धराशयी हो गई देखिए यह वीडियो:
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
“आबकारी विभाग में वसूली का नेक्सस: छोटे अफसर से लेकर शीर्ष स्तर तक फैला भ्रष्टाचार”