प्रतापगढ़। कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कप्तान ने ताबड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस चलाई है।
रानीगंज कैथौला की चौकी इंचार्ज निकेत भरद्वाज को उनके गुड वर्क का इनाम मिला है और अब वह उदयपुर के नए थानाध्यक्ष होंगे। एसएचओ के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग होगी। इसी तरह कोहड़ौर थाना क्षेत्र में अपराध कबूल नहीं कर पाने की वजह से एसएचओ अजीत शुक्ला पर गाज गिरी है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है
नाराज पुलिस कप्तान ने उदयपुर थाना अध्यक्ष विजय काम सत्यार्थी को भी लाइन हाजिर कर दिया है जिनकी बड़ी शिकायतें काफी समय से आ रही थी। फेरबदल के क्रम में सांगीपुर में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक सांगीपुर बनाया गया है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत प्रदीप कुमार को कोहड़ौर का एसएचओ बनाया गया है। इसके अलावा कई उप निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: