प्रतापगढ़। मत्स्य पालन विकास अभिकरण के अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए जारी होने वाले करोड़ों रुपए के फंड में जमकर बंदर बांट कर रहे हैं जिसकी वजह से योगी सरकार की ईमानदार सरकार की छवि पर गहरा धक्का लगा है।
फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपने करीबी के माध्यम से हड़प लिया समिति: हो रहा सरकारी धन का बंदर बांट
ताजा मामला मत्स्य जीवी सहकारी समिति राजापुर देवा पट्टी का है जहां समिति से निष्कासित एक व्यक्ति के साथ मिलकर मत्स्य पालन विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विकास कुमार दीपांकर समिति पर कब्जा करके समिति के फंड की बंदर बांट करने की नीयत से बार-बार उच्च अधिकारियों को फर्जी रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं।
मत्स्य विकास अभिकरण प्रतापगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ,नियमों को ताक पर रखकर दे रहे हैं एसडीम रानीगंज को फर्जी रिपोर्ट
जबकि मत्स्य पालन के आवंटन से सम्बंधित है जोकि मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड राजापुर देवा पट्टी की समिति से सम्बंधित है, जब कि इसका मामला माननीय उच्च न्यायालय में बिचाराधीन है, फिर भी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों को ताक पर रखकर रानीगंज एसडीएम को फर्जी रिपोर्ट भेजकर गुमराह कर देना चाहते हैं, तथाकथित निष्कासित पूर्व सदस्य गोविंद कुमार के पक्ष में करा देना चाहते हैं मत्स्य पालन आवंटन, जबकि इनके खिलाफ विभाग से सम्बंधित कई महीनो से उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया है जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार आख्या मांगने पर अधिकारियों को गुमराह करने के नियत से फर्जी आख्या रिपोर्ट प्रेषित करते हैं, जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को ना माननीय उच्च न्यायालय का डर है और ना ही अपने उच्च अधिकारियों का डर है,
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: