अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पेपर लीक ही नरेंद्र मोदी की गारंटी है: राहुल गांधी

रूस यूक्रेन जंग रुकवा सकते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं:

बीजेपी और इसके मातृ संगठन का जब तक संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा है पेपर लीक नहीं रुकेगा

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहां कि जो लोग भी पेपर लीक कर रहे हैं प्रधानमंत्री उनके फैसिलिटेटर हैं। पेपर लीक ही इनकी गारंटी है । जो लोग कहते हैं कि मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और गुजरात उनकी राजनीति की प्रयोगशाला है वही लोग पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं और जब तक यह लोग विश्वविद्यालय में चांसलर वाइस चांसलर जैसे बड़े पदों पर हैं पेपर लीक की घटनाएं रुकने का कोई संभावना भी नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन की जंग रोक सकते हैं। फिलिस्तीन और इजरायल की जंग को भी रोकने में सफल हो जाते हैं लेकिन क्या वजह है कि देशभर में पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने में सफल नहीं हो पाए।

राहुल गांधी ने कहा कि संसद में पेपर लीक का मामला गूंजेगा और इस बार सरकार को मजबूत विपक्ष का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलहाल नीट से कहीं ज्यादा स्पीकर बनाने की चिंता है।

राहुल गांधी पेपर लीक मामले में नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

About Author