अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बिहार में जहरीली शराब का कहर: 22 मरे दर्जनों बीमार

पूर्वी चंपारण. बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराबकांड (Bihar Poisonous Liquor Case) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सूबे के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए हैं.

हालांकि पश्चिमी चंपारण डीआईजी जयंतकांत ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. लेकिन, स्थानीय लोगों के अनुसार मोतिहारी के मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर समेत अन्य इलाकों में अब तक संदिग्ध हालत में 22 लोगों की मौत हो गयी है.

हालांकि पश्चिमी चंपारण डीआईजी जयंतकांत ने फिलहाल 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. बेतिया डीआईजी के अनुसार पूर्वी चंपारण के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सात लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना में शुक्रवार को दो मौतें हुईं थी. लोगों के अनुसार इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि प्रशासन के लोग मौत का कारण डायरिया बता रहे हैं. वहीं फिर शनिवार तक 22 लोगों के मौत की खबर मिली है. वहीं दर्जन भर `बीमार हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद लोगों को कमजोरी और दिखने में परेशानी हो रही है. मोतिहारी सदर अस्पताल में 5 लोगों को भर्ती कराया गया है.

About Author