अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

दबिश देने गई पुलिस ने पत्नी की हत्या कर बदमाश को किया गिरफ्तार: आरोप हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद बैकफुट पर आई पुलिस: थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पर फिर दाग लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के वांछित बदमाश विकास यादव को पकड़ने गई पुलिस का विरोध कर रही विकास यादव की पत्नी नंदनी यादव को इस तरह पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने इसे मुठभेड़ की शक्ल देने की कोशिश की और विकास यादव की टांग में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के लोगों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए थाना घेर लिया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

खानपुर मधुबन निवासी बदमाश विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी को दबिश देने सोमवार की मध्य रात्रि में पुलिस टीम जौनपुर के चंदवक के उचहुवां गांव पहुंची। वहां पुलिस वालों की बदमाश की पत्नी से हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हो गई। आरोप है कि वहां से पुलिस विकास को उठा लाई और मंगलवार की भोर में अठगांवा स्टेडियम के सामने उसके पैर में गोली (हॉफ एनकाउंटर) मार दी। उधर, घायल पत्नी को परिवार वाले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

About Author

You may have missed