डॉक्टर दांपत्य समेत कई लोग हुए संक्रमित:
कागज पर हो रही फागिंग, दहशत में जनपद वासी
प्रतापगढ़। जगह-जगह जल भराव और गंदगी के चलते जनपद में डेंगू का साम्राज्य कायम हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत के कन्वीनर डॉक्टर सुधाकर सिंह और उनकी पत्नी जहां इस समय डेंगू की चपेट में है वही कई दर्जन लोग अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट होकर डेंगू के संक्रमण से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के सभी वार्डों में गंदगी का अंबार है कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अस्पताल में ही डेंगू का संक्रमण फैल गया है। मेडिकल कॉलेज के किसी भी वार्ड की नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है जबकि मलेरिया और डेंगू के संक्रमण को रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष फागिंग के लिए लाखों रुपए का फंड आता है फिलहाल कागज पर ही फॉगिंग चल रही है जिससे डेंगू और मलेरिया के मच्छरों को पनपने और कहर बरपाने का पूरा मौका मिला है।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: