
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है खुद प्रधानमंत्री सऊदी अरब से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर वापस लौट आए। कानपुर की प्रस्तावित रैली भी रद्द कर दी लेकिन महत्वपूर्ण चुनावी राज्य बिहार में प्रधानमंत्री ने अपना दौरा रद्द नहीं किया है।
बता दें कि अपने पटना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) के बीच एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे की ओर से सफाई दी गई है कि प्रधानमंत्री यहां किसी स्वागत सम्मान कार्यक्रम में नहीं रहेंगे लेकिन वह इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करेंगे।
More Stories
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है