अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राजा भैया का करणी सेना को खुला समर्थन:

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दक्षिणपंथी संगठन करणी सेना से जुड़े लोगों ने राणा सांगा के बारे में विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया. इस हमले के बाद सियासत गरमा गई. वहीं, इस घटना के चलते पुलिस से संघर्ष के दौरान करणी सेना के कई कार्यकर्त्ता घाय हुए. अब इन्हीं घायल कार्यकर्ताओं से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वीडियो कॉल के जरिए बात की है. इस दौरान राजा भैया ने घायल कार्यकर्ताओं का हाल जाना.

गौरतलब है कि राजपूत गौरव की वकालत करने वाले जाति आधारित समूह करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में हरि पर्वत चौराहे के नजदीक स्थित सांसद के आवास में तोड़फोड़ की. उनके घर के बाहर खड़ी कई कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कुर्सियां और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गए.  वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भीड़ से भिड़ते हुए दिखाई दिए, जबकि भीड़ इस पॉश इलाके में उत्पात मचाती दिखी. गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना उस दिन हुई जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आगरा में ही थे. 

About Author