अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राजपूत समाज ने विधर्मियों के साथ रोटी बेटी का संबंध बनाया, आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया: भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद राजपूत समाज नाराज, गुजरात में हो रहे हैं जगह-जगह प्रदर्शन

अहमदाबाद। राजकोट से भाजपा प्रत्याशी और पाटीदार समाज के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रुपाला के एक बयान के बाद पूरे गुजरात में उबाल आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दलित समाज के एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में पहुंचे पुरुषोत्तम रुपाला ने दलित समाज की तारीफ करते हुए कहा कि इस समाज पर अंग्रेजों और मुगलों ने बहुत जुल्म किया लेकिन कभी झुका नहीं जबकि वहीं पर राजपूत समाज ने रोटी बेटी का संबंध बना लिया और आजादी की लड़ाई में भी अंग्रेजों के साथ चले गए। जिसका वीडियो वायरल हो गया और देखते ही देखते पूरे गुजरात में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया। विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा दबाव में आ गई। पुरुषोत्तम रुपाला ने सार्वजनिक माफी भी मांग ली लेकिन क्षत्रिय समाज उनकी माफी मानने को तैयार नहीं है। इस बीच पाटीदार समुदाय भी रूपल के समर्थन में आ गया है। राजपूत समाज पुरुषोत्तम रुपाला को पार्टी से हटाने की मांग कर रहा है वहीं पाटीदार समुदाय अपने नेता के साथ डटकर खड़ा हो गया है। ऐसी स्थिति ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। गुजरात में पाटीदार समुदाय की आबादी लगभग 18 प्रतिशत है वही राजपूत समाज की आबादी भी 17% के आसपास है। इन दोनों समुदाय के एकमुश्त समर्थन की वजह से 4 दशकों से भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अजय रही है। देखना है कि भाजपा के चाणक्य अमित शाह इस स्थिति से कैसे निपटते हैं।

About Author