प्रयागराज। ग्रेडेशन लिस्ट में अनियमितता के मामले में शासन का रवैया बेहद सख्त हो गया है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि एसीपी और एसीआर की नियमित रूप से एंट्री न करने वाले और एक पटल पर 8 साल से विराजमान इंस्पेक्टर प्रसेन राय की कई अनियमितताएं शासन तक पहुंची हैं इसके बाद शान कड़ी कार्रवाई करते हुए इंसपेक्टर प्रसेन रॉय की सेवा समाप्त कर सकता है।
डिप्टी कार्मिक को कड़ी फटकार
सूत्रों का कहना है कि ग्रेडेशन लिस्ट मामले में डिप्टी कार्मिक को कड़ी फटकार मिली है। आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ने ग्रेडेशन लिस्ट में अनियमितता के बारे में डिप्टी कार्मिक राजेंद्र कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने बिना लाग लपेट के इसके लिए आबकारी निरीक्षक राय को दोषी बताया उनके इस जवाब से आबकारी आयुक्त संतुष्ट नहीं हुए और माना जा रहा है कि डिप्टी कार्मिक और प्रसेन रॉय को चार्ज सीट देने की तैयारी है।
हाई कोर्ट ने तलब कर लिया ग्रेडेशन लिस्ट प्रक्रिया संबंधी पत्रावली
आबकारी मुख्यालय में ग्रेडेशन लिस्ट बनाने का जो खेल चल रहा था उसका भांडा उस समय फूट गया जब सहायक आपकारी आयुक्त के रूप में प्रोन्नत हुए अशोक कुमार अपने पदवनत होने के विरोध में हाईकोर्ट चले गए और हाईकोर्ट ने ग्रेडेशन लिस्ट प्रक्रिया संबंधी पत्रावली को तलब कर लिया।
विभाग द्वारा जो ग्रेडेशन लिस्ट की अनन्तिम सूची जारी हुई है उसने भी गंभीर अनियमितता नजर आ रही है। ज्येष्ठता सूची में जमकर हेर फेर हुआ है।
निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त पद पर पदोन्नति हेतु बनी मेरिट में धांधली
डिप्टी कार्मिक राजेंद्र कुमार ने लाखों रुपए लेकर आबकारी निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त पद के लिए हुई पदोन्नति की मेरिट लिस्ट में भारी धांधली की है। नियमानुसार इंस्पेक्टर पद पर तैनाती के बाद से मेरिट लिस्ट बनानी चाहिए थी लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे निरीक्षकों की जिनकी लिपिक संवर्ग में पोस्टिंग हुई थी सहायक आबकारी आयुक्त के लिए पदोन्नति के समय इंस्पेक्टर पद पर उनकी तैनाती अवधि से ज्येष्ठता सूची निर्धारित ना करके उनकी लिपिक पद पर हुई नियुक्ति से उनका सेवा काल माना गया जिसकी वजह से तमाम योग्य निरीक्षकों की अनदेखी हुई और बाबू संपर्क के लोग प्रोन्नति पाने में सफल हो गए इस दंडली में करोड़ों का खेल हुआ जिसका मास्टरमाइंड डिप्टी कार्मिक राजेंद्र कुमार को बताया जा रहा है।
More Stories
डीईओ प्रतापगढ़ का संरक्षण:
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली: