अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

रोहित शुक्ला दूसरी बार जूनियर बार(पुरातन) के अध्यक्ष : युवा चेहरा संतोष सिंह महामंत्री पवन मिश्रा को मिली वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

प्रतापगढ़। महीने भर चली चुनावी प्रक्रिया के बाद आखिरकार जूनियर बार पुरातन ने नई टीम घोषित कर दी है। घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित शुक्ला जूनियर बार पुरातन के अध्यक्ष पद पर दोबारा ताबीज हो गए हैं जबकि पवन मिश्रा उनके वरिष्ठ नायब होंगे दूसरी और युवा चेहरा संतोष सिंह को महामंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है।

जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ के चुनाव में अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला ,, महामंत्री संतोष कुमार सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र उपाध्यक्ष राम अवध मिश्र , शक्ति सिंह को विजय मिली है।

About Author