केंद्रीय चुनाव कार्यालय कटरा प्रतापगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक ली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने की। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाया। मुख्य अथिति प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अभी तक किए गए सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव में बचे हुए 5 दिनों के कार्यों को कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया और जनसंपर्क पर विशेष ध्यान देने को कहा। श्री चौधरी ने आगे बताया कि मोदी की गारंटी पर तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी।एक वर्ग विशेष के वोट के लिए सपा और कांग्रेस के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाए रहे, ऐसे राम विरोधियों का अस्तित्व आज देश की जनता ने नकार दिया है। 10 साल का शासन तो केवल ट्रेलर मात्र है पिक्चर अभी बाकी है, जब 4 जून को भाजपा 400 पार कर लेगी तब पूरी पिक्चर रिलीज होगी। 2014 के लोकसभा में ईवीएम का बटन दबा तो कमल खिला और 2017 में जब ईवीएम का बटन दबा तो उत्तर प्रदेश की बदहाली खुशहाली में बदल गई। 2019 में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया। इसलिए आप सभी दिए कार्यों को पूरा करें और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें।बैठक का संचालन लोकसभा संयोजक राय साहब सिंह ने किया। प्रमुख रूप से एस पाल,जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, लोकसभा प्रवासी सीता रमण त्रिपाठी, विधायक मैथिली, जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, विधानसभा प्रभारी विनय श्रीवास्तव, चंद्रदत्त शुक्ल, विधानसभा संयोजक अजय सिंह, राम आसरे पाल, अजय वर्मा, सूर्य प्रकाश पटेल, अनुराग मिश्र, नितिन केसरवानी, देवेश त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, अशोक मिश्र,अशोक सरोज, पवन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रतन जैन पूनम इंसान, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज:
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई: