अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नगरपालिका की गौशाला पहुंचे रोशन लाल उमर वैश्य: गायों को पहनाया जूट के बोरे से बना कोट:

प्रतापगढ़। बेसहारा बीमार और निशक्त गोवंश के लिए समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य किसी देवदूत से कम नहीं। सर्दी का सितम शुरू होते ही शहर में आवारा और बेसहारा घूम रहे गोवंश के लिए जूट के बोरे से बना कोट जीवन रक्षक का काम कर रहा है।
एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी को देखते हुए बेसहारा पशुओं के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। सड़क पर लावारिस घूमते हुए गाय, बछड़े तथा भैंस इत्यादि को बोरे के कोट और बोरे का वस्त्र क्लब के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में पहना कर संरक्षित किया जा रहा है। जल, चारे तथा गुड़ इत्यादि की व्यवस्था भी क्लब की टीम कर रही है।
इसी क्रम में आज नगर स्थित बराछा गौशाला में रह रहे बेजुबान पशुओं को बोरे के कोट व चारा आदि देकर अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब बेजुबान जानवरों को भीषण ठंड से बचाने के लिए अपने सहयोगीयों के साथ बोरे के कोट पहना रहा है। उसी क्रम में आज बराछा स्थित गौशाला में रह रहे बेजुबान जानवरों को बोरे के कोट पहना कर उन्हें भी भीषण ठंड से बचाने का प्रयास किया गया। आगे भी यह अभियान पूरे जाडे़ भर चलता रहेगा।
प्रभारी ई0ओ0 नगर पालिका मिथिलेश जी ने कहा कि क्लब को इस अभियान की जितनी सराहना की जाए कम है रोशनलाल उमरवैश्य का कार्य अतुलनीय है।
पशुपालन विभाग से राधेश्याम गौड़, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सदर नरेश चंद्र वर्मा मौजूद रहे।
अभियान में सहयोग कर रहे विवेक कुमार यादव, संतोष कुमार, सुरेश चंद्र पांडे(नेता जी), छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, सुरेश अग्रवाल, डॉ0 दयाराम मौर्य, आदर्श कुमार, परमानंद, सूरज कुमार आदि क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author