अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

रुपया अब एशिया की सर्वश्रेष्ठ 10 मुद्राओं में शामिल नहीं: अफगानिस्तान बांग्लादेश और भूटान की मुद्रा भारत के रुपए से महंगी:

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था तमाम चुनौतियों का सामना कर रही है इस बीच एशिया की टॉप टेन मुद्रा की रैंकिंग में भारत का रुपया अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है जबकि बांग्लादेश और भूटान की मुद्रा वैल्यू भारत के रुपए से ज्यादा हो गई है। फिलहाल श्रीलंका पाकिस्तान और नेपाल एशिया में ऐसे देश हैं जिनकी मुद्रा से भारत का रुपए की वैल्यू अधिक है। यह रैंकिंग उसे समय आई है जब भारत ने g20 जैसे देशों की मेजबानी की है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान जिस पर तालिबान का शासन है उसकी भी मुद्रा वैल्यू भारत के रुपए से अधिक आंकी गई है

इसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इसको लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।

राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि

एशिया की सर्वोच्च 10 मुद्राओं से भारतीय रुपया बाहर हो गया है!
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान की करेंसी का मूल्य भारतीय रुपये से अधिक है!

यह सरकार महँगाई बढ़ा बढ़ा कर आम आदमी का जीना मुश्किल कर रही है! लगातार कमज़ोर हो रही अर्थव्यवस्था का हाल अपने प्रायोजित महिमामंडन के शोर से छुपा रही है।

About Author