
प्रयागराज। आबकारी मुख्यालय एक और अजब गजब कारनामा हुआ है। आबकारी निरीक्षकों की तैनाती मानव संपदा पोर्टल से हुई लेकिन उनकी सेवा पुस्तिका एसीपी एपीआर मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड ही नहीं है। प्रमुख सचिव के सख्त निर्देश के बाद जब ग्रेडेशन लिस्ट बनाने की बारी आई तो जनपद वार विवरण मांगा जा रहा है। इस खेल में डिप्टी कार्मिक राजेंद्र कुमार आबकारी निरीक्षक निरंकार पांडे चर्चित और विवादित आबकारी निरीक्षक प्रसेन राय शामिल है। ग्रेडेशन लिस्ट में खेल करने का षड्यंत्र रचा गया है। इसकी आड़ में लाखों रुपए की उगाही भी हो रही है।

More Stories
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला:
संभल की जामा मस्जिद पर बड़ा फैसला: