मुंबई। क्या महाराष्ट्र में कोई नया खेल होने वाला है। क्या महाराष्ट्र की राजनीति में एक और सियासी तूफान आने वाला है। इसकी आशंका इसलिए जाहिर की जा रही है क्योंकि मंत्रालय के बंटवारे में वित्त विभाग जैसे अहम मंत्रालय का प्रभार मिलने के तुरंत बाद अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के साथ उनके आवास पर बंद कमरे में लगभग 1 घंटे तक मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी सशंकित हो गई है। वही यह भी कहा जा रहा है कि अजित पवार ने शरद पवार को जानकारी दी है कि भाजपा हाईकमान एकनाथ शिंदे को हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री बना सकता है क्या ऐसी स्थिति में हम एक हो सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि शरद पवार ने अजित पवार को भाजपा से निपटने के कुछ दांव पेंच बताए। फिलहाल चाचा भतीजे की इस मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई लहर पैदा की है और सबसे ज्यादा आशंकित देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे दिखाई दे रहे हैं।
More Stories
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
इनसाइड स्टोरी: आखिर क्यों लटकी ट्रांसफर लिस्ट: