अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लखनऊ और सीतापुर में हरियाणा और पंजाब की विदेशी मदिरा की तस्करी:

पकड़ी गई लाखों की शराब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हरियाणा और पंजाब की बनी शराब की तस्करी हो रही है और आबकारी विभाग की मिली भगत से यह संभव हुआ है। बताया जा रहा है कि सीतापुर पुलिस ने पहले विदेशी मदिरा की लाइसेंसी दुकान पर मुखबिर की सूचना पर हरियाणा और पंजाब की बनी लाखों रुपए की अवैध विदेशी शराब बरामद की बाद में सूचना पर आबकारी विभाग की टीम भी पहुंची। सीतापुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि कथित रूप से लाइसेंसी विशाल सिंह की दुकान इसी तरह पंजाब और हरियाणा की विदेशी मदिरा की तस्करी लखनऊ में भी करती है तो पुलिस ने लखनऊ के बिजनौर इलाके में नटकुर विदेशी मदिरा की लाइसेंसी दुकान पर कई पेटी विदेशी शराब बरामद की। शराब का मूल्य लाखों में बताया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि लखनऊ में बैठने वाले जॉइंट टास्क फोर्स जॉइंट एक्साइज कमिश्नर डिप्टी एक्साइज कमिश्नर और जिला आबकारी अधिकारी को भी पहले से ही इसकी जानकारी थी लेकिन पुलिस ने जब भंडाफोड़ किया तब जाकर या खुलासा हुआ कि बड़े पैमाने पर लखनऊ में और सीतापुर में हरियाणा और पंजाब की बनी विदेशी शराब बेची जा रही है।

ज्वाइंट ईआइबी जैनेंद्र उपाध्याय की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आखिर हरियाणा पंजाब की विदेशी मदिरा सालों से इन दुकानों पर अवैध रूप से बिक रही थी फिर भी ईआइबी जिसका काम ही इस तरह की अवैध शराब को प्रदेश में आने से रोकने का है वह हाथ पैर हाथ धरे कैसे बैठे रह गए इसकी जांच होनी ही चाहिए।

फिलहाल अभी अधिकृत रूप से पुलिस और आबकारी महक में की ओर से सूचना मिलने का इंतजार है।

About Author