अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

तो क्या फिर होगा लॉकडाउन: कोरोना संक्रमण कई जिलों में खतरनाक स्तर पार कर गया

नई दिल्ली। तो क्या एक बार फिर लोगों को लॉकडाउन जैसे कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा यह सवाल इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि बढ़ते कोरोनावायरस पर केंद्र सरकार ने गहरी चिंता जाहिर की है और तमाम जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

यही वजह है कि एक दिन पहले नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमण प्रसार रोकने के लिए भीड़ में मास्क अनिवार्य करने की सलाह दी।

राज्यों के साथ जिला वार संक्रमण स्थिति साझा करते हुए सरकार की रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 88 जिले चपेट में है। हालांकि, अभी भी 500 से ज्यादा जिलों में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से नीचे है, जो कि वैश्विक मानकों के मुताबिक नियंत्रित स्थिति मानी जा सकती है। हालांकि, कुछ राज्यों के जिलों में संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि यहां सुपर स्प्रेडर को रोकना बहुत जरूरी है।

दिल्ली के लिए ठोस उपचार अपनाने की सलाह
18 से 24 मार्च के बीच पॉजिटिव मिले नमूनों की जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 11 में से तीन जिलों में संक्रमण 10 फीसदी से ज्यादा है, लेकिन चार जिलों में यह पांच से 10 फीसदी के बीच है। दिल्ली के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग से दिशा-निर्देश जारी किए हैं

About Author