अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:

मनीलांड्रिंग का मामला:

अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ अगर हिंडनबर्ग अलग-अलग आरोपों के जरिए अडानी ग्रुप को अपने निशाने पर ले रहा है, दूसरी तरफ उद्योगपति की कंपनी तमाम आरोपों को हर मौके पर खारिज करने का काम कर रही है। अब हिंडनबर्ग की तरफ से एक बार फिर बड़ा दावा हुआ है। कहा गया है कि अडानी ग्रुप के स्विस बैंक खातों में जमा 310 मिलियन यानी 26 अरब रुपए फ्रीज कर दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी ग्रुप के स्विस बैंक के 6 खातों में 310 मिलियन डॉलर से अधिक राशि को फ्रीज हुई है। रिपोर्ट में लिखा है कि स्विस अधिकारी एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे हैं, उस जांच के तहत ही अडानी ग्रुप के पैसों को फ्रीज किया गया। अगर 310 मिलियन डॉलर को भारतीय रुपयों में समझें तो आंकड़ा 2600 करोड़ से भी ज्यादा का बैठता है।

About Author