अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पुरानी पेंशन के लिए एक साथ आए शिक्षक और कर्मचारी: 25 फरवरी तक चलेगा ईमेल अभियान

प्रतापगढ़ .अटेवा रामपुर संग्रामगढ़ की बैठक मे वेद प्रकाश आर्यन ने कहा कर्मचारी/शिक्षक एकसाथ पेंशन के लिए संघर्ष करेगे
विकासखंड रामपुर संग्रामगढ़ की मासिक बैठक ब्लॉक-सभागार में रखी गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ महिला कर्मचारी श्रीमती दुल्ला देवी ने की मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री प्रवीण कुमार जी और विशिष्ट अतिथि श्री वेद प्रकाश “आर्यनवेद” जी रहे कार्यक्रम का संचालन धर्मराज जी ने किया बैठक में संचालन करते हुए धर्मराज ने कहा कि हमे सी.पी.राव जिलाध्यक्ष को मजबूत करना है तथा अपील है कि महामहिम राष्ट्रपति जी तथा माननीय प्रधानमंत्री जी को 19 से 25 फरवरी तक email अधिक से अधिक कर्मचारी करें।
वक्ताओं में सुनील कुमार पटेल, अमृतलाल, अवधेश कुमार, रामाश्रय मौर्य, तीर्थनाथ पटेल, बबलू कुमार जी सहित विकास खंड के अभी कर्मचारीयो ने अपना अपना विचार रखा राम विशाल पाल (संरक्षक) ने पुरानी पेंशन बहाली पर विचार रखे।
मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत जी ने पुरानी पेंशन के पक्ष में सभी को हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा की सिर्फ अटेवा ही एक ऐसा मंच है जो हमको आपको पुरानी पेंशन दिला सकता है इसलिए सभी लोग हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता जरूर निभाया करें।
विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश जी कहा किअटेवा के सँघर्ष व त्याग के बारे में बताते हुए कहा कि 19 से 25 फरवरी तक चल रहे email अभियान के लिए सबको प्रेरित किया और किस प्रकार से ईमेल करें सबको ईमेल करके प्रैक्टिकल भी बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती दुल्ला देवी ने कहा कि महिला शक्ति हमेशा आपके साथ है हम सभी अटेवा के संघर्ष में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे।इसी के साथ अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षक कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

About Author