अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

रंगीन मिजाज सहारनपुर के आबकारी अधिकारी और बागपत के डीईओ पर प्रमुख सचिव फायर : बर्खास्त करने की दी चेतावनी: जॉइंट मेरठ और आगरा भी रडार पर

लखनऊ। आबकारी विभाग में अधिकारियों की मिली भगत से 1078 करोड रुपए की एक शराब कंपनी द्वारा टैक्स चोरी के बाद प्रमुख सचिव के तेवर काफी सख्त हो गए हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले में कमिश्नर और अन्य अधिकारियों की भूमिका की वह अपने स्तर से जांच कर रही है। इस बीच सहारनपुर के चर्चित जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर पासवान और बागपत के जिला अधिकारी नवीन सिंह पर प्रमुख सचिव फायर हो गई है। सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन दोनों अधिकारियों की करतूत से नाराज प्रमुख सचिव ने दोनों ही अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी जिस पर कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद कमिश्नर ने मामला ठंडा करने की नीयत से दोनों अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने की बात की जिससे नाराज होकर प्रमुख सचिव ने दोनों अधिकारियों को उनके कारनामों के लिए उन्हें बर्खास्त करने की चेतावनी दी।

कमिश्नर से भी नाराज हैं प्रमुख सचिव

कहां जा रहा है कि कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी से प्रमुख सचिव वीणा कुमारी बेहद नाराज है। फर्जी पोर्टल पर उनके द्वारा किए गए ट्रांसफर के मामले में उन्होंने अपने स्तर से जांच शुरू की है। दरअसल शराब कंपनी रेडिको की तमाम अनियमितताओं की आयुक्तालय द्वारा अनदेखी की गई है यह तथ्य सामने आने के बाद मुख्य सचिव कमिश्नर से बेहद नाराज हैं। यही वजह है कि जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमिश्नर को करनी चाहिए वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रमुख सचिव स्वयं ले रही है और अपने स्तर से आदेश निर्देश दे रही हैं।

About Author