चिलबिला।एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा वृद्धाआश्रम महुली के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्थान वृद्धा आश्रम महुली में वृद्धजनों के कल्याणार्थ कराई जा रही श्रीमद्भागवत कथा का आज कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा का आज कलश यात्रा से वृद्धजनों और स्थानीय भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। बुजुर्गजनों का आज खुशी का ठिकाना नहीं था जो चल नहीं पाते थे वह आज कलश यात्रा में झूमते- नाचते चल रहे थे। शायद उन्हें आज से फिर आस जगी कि जिन बच्चों के लिए सारी परेशानियां उठाकर उन्हें इस लायक बनाया था कि बुढ़ापे में उनका सहारा बनेंगे जब उन्हीं बच्चों ने हमें वृद्धा आश्रम में छोड़ दिया ऐसे में हम सबके लिए श्रीमद्भागवत कथा कराई जा रही है। हम सबको आसार है हम सब भी कथा का श्रवण कर अपना जीवन सफल कर लेंगे।
आयोजन के संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यहां के बुजुर्गजन देवतुल्य है इनकी सेवा कर इन सब के आशीर्वाद से ही आज श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। आयोजन में सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत आभार है। 15 से 22 तारीख तक कथा प्रतिदिन 3:00 से 6:00 बजे तक कथा व्यास परम् पूज्य विनय मधुकर जी महाराज के मुखारबिंदुओं से आज प्रारंभ हो गई।
शोभायात्रा में प्रबंधक अंबिका प्रसाद, मानसिंह, राजकुमार राजू, संतोष कुमार, छेदीलाल, अशोक अग्रवाल,दिनेश जयसवाल, शिवेश शुक्ला, श्याम किशोर जयसवाल, दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा, राजेश जयसवाल, रेखा उमरवैश्य, शिवम सिंह, विष्णु कांत मिश्रा, ओम प्रकाश, अजय कुमार, सूरज कुमार, सनी आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण कलश यात्रा में शामिल हुए।
श्रीमद् भागवत कथा के यजमान वृद्धा आश्रम में रह रहे लालता प्रसाद दुबे, शिव बाबू, रामसुख पांडे, शिव चंदन शुक्ला, हीरालाल , गयादीन, माताजी अनारकली, राम गरीब, गुलाब कली,आरती देवी, सूरज देवी आदि रहेंगे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: